हाल ही में रोचेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने ‘2MASS 1155-7919 b’ की खोज की, ‘2MASS 1155-7919 b क्या है?
उत्तर – बाह्य ग्रह (Exo-planet)
हाल ही में रोचेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने ‘2MASS 1155-7919 b’ की खोज की है। यह पृथ्वी के सबसे निकट स्थित बाह्य ग्रह है। यह पृथ्वी से 330 प्रकाश वर्ष दूर है। इस खोज का वर्णन अमेरिकी खगोल सोसाइटी के रिसर्च नोट्स में किया गया है।