भारत का सबसे पूर्वी गाँव विजयनगर अरुणाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
चांगलांग
भारतीय वायुसेना ने अरुणाचल प्रदेश में विजयनगर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG) का उद्घाटन चांगलांग जिले में किया। इसके द्वारा चीन की सीमा के निकट सेना को सैन्य सामग्री के परिवहन में आसानी होगी। विजयनगर भारत का सबसे पूर्वी गाँव है।
इस रनवे का उद्घाटन एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल आर.डी. माथुर तथा ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान द्वारा किया गया।