हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा गन्दन तेगचेनलिंग मठ किस शहर में स्थित है?
उलानबातर
भारत की यात्रा पर आये मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बत्तुल्गा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा उलानबातर में गन्दन तेगचेनलिंग मठ भगवान् बुद्ध की स्वर्णिम प्रतिमा का अनावरण किया। गन्दन तेगचेनलिंग मठ का निर्माण 19वीं शताब्दी में किया गया था।