किस भारतीय गायक ने लन्दन में ‘मैग्नीफिसेंट परफोर्मिंग आर्ट्स अवार्ड जीता?
सोनू निगम
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने लन्दन में 21st Century Icon Awards में ‘मैग्निफिसेंट परफोर्मिंग आर्ट्स’ अवार्ड जीता। 21st Century Icon Awards एक वार्षिक पुरस्कार है, इसे यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के उद्यमी प्रीती राणा तथा तरुण गुलाटी ने शुरू किया था। इस वर्ष के संस्करण के लिए 700 से अधिक प्रविष्ठियां आई थीं, जिनकी कांट-छांट करके अंत में 44 लोगों के नाम को फाइनल में किया गया।