सोशल स्टॉक एक्सचेंज के लिए निययों के सुझाव के लिए सेबी द्वारा गठित समिति का प्रमुख कौन है?
इशात हुसैन
सेबी ने SBI फाउंडेशन के निर्देशक इशात हुसैन की अध्यक्षता में सोशल स्टॉक एक्सचेंज के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति सामाजिक उद्यम तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा फंड्स प्राप्त करने के लिए संभावित संरचना तथा मैकेनिज्म पर चिंतन करेगी।