हाल ही में माधव आप्टे का निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े हुए थे?
क्रिकेट
माधवराव लक्षमणराव आप्टे पूर्व भारतीय क्रिकेटर थे, उनका निधन 23 सितम्बर, 2019 को मुंबई में हुआ। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए 1950 के दशक में ओपनिंग की, इसमें उन्होंने 542 रन बनाये। इसमें 163 रनों की एक बेहतरीन पारी भी शामिल है, जो उन्होंने क्वींस पार्क ओवल में 1953 में खेली थी।