ऊंटों के लिए विश्व का पहला अस्पताल किस शहर में स्थित है?
दुबई
विश्व का पहला ऊंटों का अस्पताल दुबई में स्थित है, सेवा की मांग में वृद्धि होने के के बाद इस अस्पताल की क्षमता में 50% वृद्धि की जा रही है। यह अस्पताल ऊंटों के के लिए औषधि के अनुसन्धान व विकास का कार्य भी करता है।