सेबेस्टियन को हाल ही में पुनः IAAF के प्रमुख बने, वे किस देश से हैं?
ब्रिटेन
दोहा में 52वी IAAF कांग्रेस के दौरान ब्रिटेन के सेबेस्टियन को को पुनः IAAF का प्रमुख नियुक्त किया गया, उनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा। सेबेस्टियन को पूर्व ओलिंपिक तथा वर्ल्ड मिडिल डिस्टेंस रनर चैंपियन हैं। उनके अलावा बहरत के आदिल सुमरीवला को IAAF परिषद् का सदस्य चुना गया।