IMD विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग 2019 में भारत किस पायदान पर है?
44वें
IMD विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मक रैंकिंग 2019 के अनुसार भारत 44वें पायदान पर है। इस रैंकिंग में डिजिटल टेक्नोलॉजी के विषय में ज्ञान तथा इसे अंगीकृत करने के आधार पर 63 देशों का मूल्यांकन किया गया है।