हाल ही में विजय खोटे का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?
मराठी
फिल्म अभिनेता विजू सिनेमा का निधन हुआ, उन्होंने अपने करियर में 440 से अधिक हिंदी तथा मराठी फिल्मों में कार्य किया। ‘शोले’ फिल्म में उनका ‘कालिया’ का किरदार तथा ‘अंदाज़ अपना अपना’ फिल्म में उनका ‘रॉबर्ट’ का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था। 30 सितम्बर, 2019 को उनका निधन मुंबई में हुआ।