हाल ही में किस राज्य में पुष्प उत्सव ‘बथुकम्मा’ शुरू हुआ है?
तेलंगाना
तेलंगाना में 28 सितम्बर, 2019 को पुष्प उत्सव ‘बथुकम्मा’ शुरू हुआ, यह उत्सव 9 दिन तक चलेगा। इस उत्सव को मानसून ऋतू के अंत तथा शीत ऋतू के ठीक पहले मनाया जाता है। इस उत्सव के दौरान तेलंगाना में स्थानीय देवियों की पूजा की जाती है।