अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
सुरेश चित्तुरी
हैदराबाद बेस्ड श्रीनिवास फार्म्स के वाईस चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश चित्तुरी अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग के चेयरमैन बनने वाले पहले भारतीय व एशियाई हैं। उनका कार्यका दो वर्ष का होगा। लन्दन बेस्ड अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग की स्थापना 1964 में की गयी थी।