‘द आरएसएस : रोडमैप्स फॉर द 21st सेंचुरी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
सुनील अम्बेकर
‘द आरएसएस : रोडमैप्स फॉर द 21st सेंचुरी’ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा के सुनील अम्बेकर द्वारा लिखा गया है। इस पुस्तक में देश के विभिन्न सेक्टर के बारे में आरएसएस के विज़न के बारे में बताया गया है।