टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए 2019 डेमिंग प्राइज किस भारतीय कंपनी ने जीता?
एल्गी एक्विपमेंट्स
कोइम्बतुर बेस्ड एल्गी एक्विपमेंट्स नामक कम्पनी ने टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए 2019 डेमिंग प्राइज जीता। एल्गी एक्विपमेंट्स एक औद्योगिक एयर कंप्रेसर निर्माता कंपनी है। इस कंपनी को यह पुरस्कार 6 नवम्बर, 2019 को जापान के टोक्यो में दिया जायेगा।