किस कंपनी के म्यूच्यूअल फण्ड के नाम बदलकर निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फण्ड (NIMF) रखा गया है?
रिलायंस
रिलायंस म्यूच्यूअल फण्ड का नाम बदलकर निप्पन इंडिया म्यूच्यूअल फण्ड (NIMF) रखा गया है। जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरंस ने रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट की 75% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद यह नाम परिवर्तन किया है। निप्पन लाइफ जापान की सबसे बड़े जीवन बीमा कंपनी है। यह 700 अरब डॉलर से अधिक की परिसंपत्ति का प्रबंधन करती है।