‘बिनीसुतोय’ को अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है, यह किस क्षेत्रीय सिनेमा से सम्बंधित है?
बंगाली
बंगाली फिल्म ‘बिनीसुतोय’ को अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म फेस्टिवल में ‘इंडियन सिनेमा नाउ’ सेक्शन में 6 अन्य फ़िल्में इस प्रकार हैं : आनंदी गोपाल (मराठी), अक्सोन (हिंदी/अंग्रेजी), माई घाट : क्राइम नंबर 103/2005 (मराठी), हेल्लारो (गुजराती), मार्किट/ल्युदह (खासी) तथा द फ्यूनरल/राम प्रसाद की तेहरवीं (हिंदी) ।