हाल ही में किस देश में कवि फ़क़ीर ललोन शाह की 129वीं मृत्यु वर्षगाँठ को मनाया गया?
बांग्लादेश
बांग्लादेश में 17 अक्टूबर, 2019 कवि फ़क़ीर ललोन शाह की 129वीं मृत्यु वर्षगाँठ को मनाया गया। इस अवसर पर ललोन अकैडमी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। उनका जन्म 1774 में हुआ तथा उनका निधन 1890 में हुआ।