वायु प्रदूषण को कम करने के लिए PM 2.5 डिवाइस का अविष्कार करने वाले देबायन साहा किस IIT के ग्रेजुएट हैं?
IIT खड़गपुर
IIT खड़गपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट देबायन साहा ने ‘PM 2.5’ नामक डिवाइस का आविष्कार किया है। इस डिवाइस को वाहन के सिलेंसर पर फिट करके वायु प्रदूषण में कमी आती है।