भारत और उज्बेकिस्तान के बीच प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘दुस्त्लिक 2019’ का आयोजन किस क्षेत्र में किया जा रहा है?
ताशकंद
भारत और उज्बेकिस्तान के बीच प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘दुस्त्लिक 2019’ का आयोजन ताशकंद के निकट चिर्चिक प्रशिक्षण क्षेत्र में किया जा रहा है। इस अभ्यास 4 नवम्बर को शुरू हुआ, यह नौ दिन तक चलेगा।