DRDO इग्नाइटर काम्प्लेक्स की स्थापना किस DRDO प्रयोगशाला में की गयी है?
हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी (HERML)
DRDO इग्नाइटर काम्प्लेक्स की स्थापना महाराष्ट्र के पुणे में हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी (HERML) में की गयी है। इस प्रयोगशाला में DRDO की विभिन्न परियोजनाओं के लिए इग्निशन सिस्टम तैयार किये जाते हैं। हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी (HERML) में अग्नि, पृथ्वी, आकाश, नाग, पिनाका तथा LRSAM मिसाइल इत्यादि के लिए इग्निशन सिस्टम तैयार किये गये हैं।