किस भारतीय ने ब्रिक्स इनोवेटर प्राइज 2019 जीता?
रवि प्रकाश
भारत के रवि प्रकाश ने ब्रिक्स-यंग इनोवेटर प्राइज अपने नाम कर लिया गया। इस पुरस्कार के विजेता को 25,000 डॉलर इनामस्वरुप प्रदान किये जाते हैं। उन्हें यह पुरस्कार छोटे तथा सस्ते ‘मिल्क चिल्लिंग यूनिट’ के अविष्कार के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। यह छोटे व सीमान्त दुग्ध किसानों के लिए बेहद उपयोगी है।