भारत में अनुसन्धान पोत (research ships) निर्मित व डिलीवर करने वाली प्रथम व एकमात्र निजी फर्म कौन सी है?
उत्तर – टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड
टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड ने हाल ही में दूसरे तटीय अनुसन्धान पोत ‘सागर अन्वेषिका’ को कमीशन किया। इस पोत को चेन्नई बेस्ड राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान के लिए कमीशन किया गया है। गौरतलब है कि इस पोत को तय समय से चार महीने पहले डिलीवर किया गया है। इस पोत के लिए टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड को 2017 में आर्डर दिया गया था। टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड ने अगस्त, 2019 में पहले अनुसन्धान पोत ‘सागर तारा’ को डिलीवर किया था।