किस दिवंगत महान बास्केटबॉल खिलाड़ी को ‘बास्केटबॉल हॉल ऑफ़ फेम’ का फाइनलिस्ट नामित किया गया?
उत्तर – कोबी ब्रायंट
हाल ही में महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट को ‘बास्केटबॉल हॉल ऑफ़ फेम’ का फाइनलिस्ट नामित किया गया। उन्होंने NBA में 20 वर्ष तक लोस अंजेलेस लेकर्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल ही में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हुआ। उनके अलावा कुछ अन्य पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ियों व कोच को भी ‘बास्केटबॉल हॉल ऑफ़ फेम’ में फाइनलिस्ट नामित किया गया है।