जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया किस देश में अपना रीइंश्योरेंस कारोबार शुरू करने जा रही है?
उत्तर – रूस
हाल ही में रूस के केन्द्रीय बैंक ने जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को रूस में रीइंश्योरेंस कारोबार शुरू करने के लिए मंज़ूरी दे दी है। जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया एक सरकारी कंपनी है, यह भरत में री-इंश्योरेंस सेवा प्रदान करने वाली एकमात्र कंपनी है। रूस में कार्य करने के लिए जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की सब्सिडियरी ‘GIC Perestrakhovanie of Moscow’ को लाइसेंस प्रदान किया गया है।