हाल ही में सोनम शेरपा का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – संगीत
हाल ही में प्रसिद्ध संगीतकार तथा म्यूजिक बैंड ‘परिक्रमा’ के संस्थापक सोनम शेरपा का निधन हुआ। वे इस म्यूजिक बैंड के लीड गिटारिस्ट थे। उन्होंने 1991 में दिल्ली में सुबीर मलिक के मिलकर ‘परिक्रमा’ बैंड की स्थापना की थी।