परमाणु उर्जा सयंत्र शुरू करने वाला पहल अरब देश कौन सा है?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में बरकाह परमाणु उर्जा सयंत्र के पहले रिएक्टर के लिए ऑपरेटिंग लाइसेंस जारी कर दिया है। यह अरब क्षेत्र का प्रथम परमाणु उर्जा प्लांट है। यह प्लांट अबू धाबी के पश्चिम में स्थित है। यह प्लांट कुछ ही महीनों में अपना कार्य शुरू कर देगा।