“Pandemic Bond” किस बहुपक्षीय विकास बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं?
उत्तर: विश्व बैंक
2013 से 2016 तक सिएरा लियोन, गिनी और लाइबेरिया में इबोला के प्रकोप के जवाब में 2017 में विश्व बैंक ने ‘Pandemic Emergency Financing Umbrella’ के तहत विश्व महामारी बॉन्ड (Pandemic Bond) लॉन्च किए थे। यह बॉन्ड विश्व बैंक के इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) द्वारा जारी किए जाते हैं।