किस केन्द्रीय मंत्रालय ने हाल ही में 5G हैकाथॉन लांच की?
उत्तर – दूरसंचार विभाग
दूरसंचार विभाग ने हाल ही में 5G हैकाथॉन लॉन्च की। इस ‘5G हैकाथॉन’ को दूरसंचार विभाग (DoT) ने सरकार, शिक्षाविदों और उद्योग हितधारकों के साथ मिलकर लॉन्च किया है।
इस हैकाथॉन में अत्याधुनिक विचारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा जिन्हें व्यावहारिक 5जी उत्पादों और समाधानों में परिवर्तित किया जा सकता है। इस हैकाथॉन में विभिन्न चरणों के विजेता 2.5 करोड़ रुपये के कुल पुरस्कार पूल को साझा करेंगे।