‘होला मोहल्ला’ भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
उत्तर – पंजाब
‘होला मोहल्ला’ पंजाब के आनंदपुर साहिब में सिख समुदाय के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला त्यौहार है। यह त्यौहार आमतौर पर चेत के चंद्र माह के दूसरे दिन मनाया जाता है। यह बहादुरी और युद्ध क्षमता का प्रतीक है।