हाल ही में किस देश ने टोक्यो 2020 के आयोजकों को ओलंपिक मशाल सौंपी?
उत्तर – ग्रीस
एथेंस के प्रतिष्ठित पैनाथेनिक स्टेडियम में एक समारोह में ग्रीस ने टोक्यो को 2020 के आयोजकों को ओलंपिक मशाल सौंपी। COVID-19 महामारी के कारण इस समारोह में ग्रीस या जापान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित नहीं की जा सकीं। ग्रीस की हेलेनिक ओलंपिक समिति के अध्यक्ष स्पाईपरोस कैप्रालोस ने टोकियो की आयोजन समिति को यह मशाल सौंपी। हेलेनिक ओलंपिक समिति ग्रीस में ओलंपिक मशाल प्रज्वलन और उसके रिले समारोह का आयोजन करती है।