किस देश ने लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्सट्रीमली हाई फ्रीक्वेंसी (AEHF) उपग्रह नामक एक सैन्य संचार उपग्रह लॉन्च किया है?
उत्तर – अमेरिका
अमेरिका के अन्तरिक्ष बल ने हाल ही में लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्सट्रीमली हाई फ्रीक्वेंसी (AEHF) उपग्रह नामक एक सैन्य संचार उपग्रह लॉन्च किया। इस उपग्रह को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से एटलस वी 551 रॉकेट की सहायता से लांच किया गया। यह लॉकहीड मार्टिन AEHF उपग्रह समूह में छठा और अंतिम उपग्रह है।