इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल (IAG) ने भारत की किस बीमा कंपनी में अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी बेच दी है?
उत्तर – एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया का इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल (IAG) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस से बाहर निकल गया है। IAG ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी 310 मिलियन (लगभग 2,325 करोड़ रुपये) में नेपियन अपॉर्चुनिटीज़ और WP हनी व्हीट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड को बेच दी, जो क्रमशः प्रेमजी इन्वेस्ट और वारबर्ग पिंकस की सहायक कंपनी हैं। एसबीआई के पास इस बीमा शाखा में 70% हिस्सेदारी है।