1994 के नरसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय विचार दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है, यह नरसंहार किस देश में हुआ था?
उत्तर – रवांडा
1994 के नरसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विचार 7 अप्रैल को मनाया जाता है, इस दिवस को रवांडा में तुत्सी समुदाय के खिलाफ हुए नरसंहार की स्मृति में मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2003 में की गयी थी। 7 अप्रैल को हत्तू चरमपंथी सरकार के नेतृत्व में एक लाख से अधिक तुत्सी अल्पसंख्यकों के खिलाफ किए गए नरसंहार की शुरुआत हुई थी।