नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (NCSTC) ने कोविड-19 पर स्वास्थ्य और जोखिम संचार पर आधारित कौन सा कार्यक्रम लांच किया है?
उत्तर – YASH
30 अप्रैल, 2020 को YASH कार्यक्रम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लॉन्च किया गया। YASH का पूर्ण स्वरुप Year of Awareness on Science and Health है। इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना और समुदायों में COVID -19 के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। इसके द्वारा, सरकार सही निर्णय ले सकती हैं और संबद्ध जोखिमों का प्रबंधन कर सकती हैं।