करेंट अफेयर्स – 18 जून, 2020 [मुख्य समाचार]
![](https://hindi.gktoday.in/wp-content/uploads/2019/08/newspapers-150x150.png)
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 18 जून, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना केन्द्रों में 1 रुपये प्रति पैड की दर से मिलेंगे सुविधा सेनेटरी नैपकिन
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- RBI ने NHB (नेशनल हाउसिंग बैंक) से नियामक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद HFC (हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों) को नियंत्रित करने वाले विनियमों को संशोधित करने का निर्णय लिया
- बीजिंग स्थित एआईआईबी (एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक) ने कोरोनोवायरस प्रतिक्रिया के लिए भारत को 750 मिलियन डॉलर का ऋण दिया
- 2019 में चीन (141.70 EJ) और अमेरिका (94.65 EJ) के बाद भारत (34.06 Exajoules) उर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता था : BP स्टैटिस्टिकल रिव्यु
- चीन की ग्रेट वाल मोटर कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, कंपनी राज्य में 1 बिलियन का निवेश करेगी
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- 17 जून को मनाया गया विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस
खेल-कूद करेंट अफेयर्स
- खेल मंत्रालय प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में खेलो इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा : किरेन रिजूजू
Nice
nice