करेंट अफेयर्स – 30 जून, 2020 [मुख्य समाचार]
![](https://hindi.gktoday.in/wp-content/uploads/2019/08/newspapers-150x150.png)
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 30 जून, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- भारत सरकार ने 59 चीनी मोबाइल एप्प पर प्रतिबंध लगाया, इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र और अन्य शामिल हैं
- प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जयंती 29 जून को भारत में सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाई गयी
- रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने ‘आधिकारिक आंकड़ों में पी.सी. महालनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार’ जीता
- डॉ. अरविंद पांडे और डॉ. अखिलेश चंद्र कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से सांख्यिकी में प्रो. पी.वी. सुखमती राष्ट्रीय पुरस्कार जीता
- जम्मू कश्मीर: सैयद अली शाह गिलानी (90), पाकिस्तान समर्थक हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के आजीवन अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- ₹ 10,000 करोड़ की पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ़ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (PM-FME) योजना लांच की गयी
- रक्षा मंत्रालय ने ITW (भारतीय प्रादेशिक जल) और EEZ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में बिजली, तेल और गैस अन्वेषण परियोजनाओं के लिए एनओसी जारी करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया
- PPE (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) मेडिकल कवरॉल के निर्यात पर सरकार ने पाबंदी को हटाया, 5 मिलियन यूनिट्स का मासिक कोटा तय किया गया
- भारत, भूटान में 600 मेगावाट की खोलोंगचू संयुक्त उद्यम पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिए हस्ताक्षर किये
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- कराची में बंदूकधारियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत पर हमला किया, जिसमें सभी 4 हमलावर समेत 7 लोग मारे गये
- अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंध दिवस 29 जून को मनाया गया
खेल-कूद करेंट अफेयर्स
- भारत के नितिन मेनन (36) ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अंपायर्स के एलीट पैनल में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने
- मुथैया मुरलीधरन को विजडन द्वारा ’21वीं सदी के सबसे मूल्यवान टेस्ट खिलाड़ी’ के रूप में नामित किया गया
- एना उशाइना ने फिडे महिला chess.com के पहले ग्रैंड प्रिक्स लेग को जीता
sir i like your current affairs
Tquuu sir …for this site daily current affairs
Thanks sir….. For this daily current affairs…