किस कंपनी ने अपनी नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प BlueJeans लॉन्च की है?
उत्तर – भारती एयरटेल
भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने हाल ही में अपना नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प लॉन्च किया है जिसका नाम ‘BlueJeans’ है। यह एप्लिकेशन ज़ूम, गूगल हैंगआउट्स, माइक्रोसॉफ्ट टीम और हाल ही में लॉन्च किए गए जिओमीट जैसे प्रतिद्वंद्वी एप्स से मुकाबला करेगी। BlueJeans को अमेरिका की टेलीकॉम कंपनी Verizon के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है।