करेंट अफेयर्स – 7 सितम्बर, 2020 [मुख्य समाचार]

प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 7 सितम्बर, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं :

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • कासरगोड (केरल) बेस्ड एड्नीर मठ  के प्रमुख और संविधान के बुनियादी ढांचे पर लैंडमार्क सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में याचिकाकर्ता केश्वानंद भारती का निधन हुआ
  • भारती ने 1972-73 में केरल भूमि सुधार कानूनों को असफल चुनौती दी थी

आर्थिक करेंट अफेयर्स

  • खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर मिशन : सरकार ने अगरबत्ती उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कामगारों के लिए सहायता का विस्तार किया
  • विज्ञापनों के लिए सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये; अस्वीकरण स्पष्ट रूप से दिखाई  देना चाहिए

अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी से मुलाकात की
  • जी20 राष्ट्रों के शिक्षा मंत्रियों की आभासी बैठक आयोजित की गयी; भारत का प्रतिनिधित्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया
  • श्रीलंका: न्यू डायमंड नाम के एक इंडियन ऑयल-चार्टेड सुपरटैंकर में लगी आग बुझ गयी
  • तूफ़ान हाईशेन के कारण दक्षिण जापान में बारिश और तेज़ हवाएं आई

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *