करेंट अफेयर्स – 1 नवम्बर, 2020 [मुख्य समाचार]
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 1 नवम्बर, 2020 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- बेंगलुरु स्थित एनजीओ पब्लिक अफेयर्स सेंटर के पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स-2020 के अनुसार बड़े राज्यों में केरल सबसे अच्छी तरह से शासित है
- भारतीय वायुसेना ने सुखोई विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया
- राजस्थान: खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘फिट इंडिया’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 200 किलोमीटर की वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखिया
- राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर मनाया गया
- गुजरात: पीएम ने अहमदाबाद में केवडिया और साबरमती रिवरफ्रंट में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सीप्लेन सेवा शुरू की
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- आर्मी सर्विस कैंटीन अब 422 प्रत्यक्ष आयात वस्तुओं की बिक्री नहीं करेंगी
- IISc और इंडियन ऑयल R&D ने हाइड्रोजन-जनरेशन तकनीक के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये
- भविष्य के समाधानों के संयुक्त विकास के लिए डायनामैटिक ने CSIR-CSIO के संधि की
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- ब्रिक्स बिजनेस फोरम का आयोजन ‘ब्रिक्स बिजनेस पार्टनरशिप: कॉमन विजन फॉर सस्टेनेबल इनक्लूसिव डेवलपमेंट’ के नारे के तहत किया गया
- जर्मनी: बर्लिन ब्रांडेनबर्ग एयरपोर्ट विली ब्रांट का उद्घाटन किया गया गया
- प्रसिद्ध जेम्स बॉन्ड स्टार सर शॉन कॉनरी 90 वर्ष की आयु में निधन
- 31 अक्टूबर को मनाया गया विश्व नगर दिवस; विषय: ‘हमारे समुदायों और शहरों का मूल्यांकन’