‘डाक पे’ क्या है?
हाल ही में डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ‘डाक पे’ नामक एक नया डिजिटल पेमेंट्स एप्प लॉन्च किया। इस एप्प को डिजिटल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है।
‘डाक पे’ (Dak Pay)
‘डाक पे’ एक डिजिटल भुगतान एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा। यह एप्लीकेशन देश भर में विश्वसनीय पोस्टल नेटवर्क के माध्यम से सेवाएं प्रदान करेगा।
यह एप्लीकेशन समाज के विभिन्न वर्गों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोग आसानी से पैसे ट्रांसफर और प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे पोस्टमैन की मदद से इस एप्प पर पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का गठन कम्पनीज एक्ट, 2013 के अंतर्गत 17 अगस्त, 2016 को किया गया था। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जो डाक विभाग के अधीन है। यह एयरटेल और पेटीएम के बाद पेमेंट्स बैंक का परमिट करने वाली तीसरी कंपनी थी।
इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 11,000 ग्रामीण सेवक और शहरी क्षेत्रों में पोस्टमैन लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 17 करोड़ पोस्टल बचत बैंक खातों को को लिंक करने की अनुमति भी दी गयी है। इस पेमेंट्स बैंक से RTGS, NEFT, IMPS इत्यादि हस्तांतरण किये जा सकते हैं, इससे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक किसी भी बैंक खाते से पैसे प्राप्त कर सकते हैं व भेज सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ऋण प्रदान नहीं कर सकता। यह एटीएम व डेबिट कार्ड जारी कर सकता है परन्तु क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकता।
Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स
Tags:Dak Pay , DakPay , DakPay Explained in Hindi , DakPay Features , PPB , What is DayPay? , इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक , डाक पे