रतन टाटा ने जीता ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिज़नेस एंड पीस अवार्ड
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस अवार्ड जीता है। उन्हें यह पुरस्कार दुबई में फेडरेशन ऑफ इंडो-इजरायल चैंबर ऑफ कॉमर्स इंटरनेशनल चैप्टर के लॉन्च के दौरान दिया जायेगा।
मुख्य बिंदु
इस वर्चुअल पुरस्कार समारोह में भारत, इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। गौरतलब है कि टाटा ने भारत-इजराइल सम्बंधों को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टाटा समूह ने इजराइल के तेल अवीव विश्वविद्यालय के टेक्नोलॉजी इनोवेशन मोमेंटम फण्ड में कई मिलियन डॉलर का निवेश किया है। वर्ष 2013 में टाटा समूह ने रक्षा व एयरोस्पेस उत्पादों के निर्माण के लिए इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।
रतन टाटा
रतन टाटा देश के सबसे सफल और सम्मानित उद्योगपति हैं। उनका जन्म 28 दिसम्बर, 1937 को हुआ था। उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है। रतन टाटा ने अपने कार्यकाल में टाटा समूह को एक नए मुकाम पर पहुँचाया। उनके कार्यकाल में टाटा मोटर्स ने यूनाइटेड किंगडम की प्रसिद्ध कार कंपनी जैगुआर लैंड लोवर का अधिग्रहण किया था। रतन टाटा को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। रतन टाटा को उनकी परोपकारी गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बेहतरी के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Global Visionary of Sustainable Business and Peace , Global Visionary of Sustainable Business and Peace Award , Ratan Tata , Tata Group , ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस अवार्ड , टाटा , टाटा समूह , रतन टाटा