नितिन गडकरी ने कर्नाटक में 25 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया
19 दिसम्बर, 2020 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कर्नाटक में 25 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं के तहत में 552 किलोमीटर सड़क निर्माण शामिल है, इसके लिए 5,459 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली किया गया। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह, सदानन्द गौड़ा, प्रह्लाद जोशी और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा जैसे गणमान्य लोग शामिल हुए।
मुख्य बिंदु
इसके अलावा श्री नितिन गडकरी ने चित्रदुर्गा-शिवमोग्गा सड़क के विकास सहित 33 अधोसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया, इसमें 1,197 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का निर्माण शामिल है। इसके तहत कुलूर के पास फाल्गुन नदी के ऊपर NH-66 पर 1 किलोमीटर के 6 लेन पुल का निर्माण शामिल है। इसके अलावा गोवा से केरल तक तटीय सड़क की 4-लेनिंग भी की जाएगी, इसमें वेलाकरी, करवार और मंगलौर को जोड़ा जायेगा। इसके लिए 11, 00 करोड़ रुपये व्यय किया जायेंगे।
गौरतलब है कि पिछले 6 वर्षों के दौरान, राजमार्ग मंत्रालय ने कर्नाटक के लिए 5800 करोड़ रुपये की लागत के 864 कार्यों को मंजूरी दी है।
अगले तीन वर्षों के दौरान, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 68,000 करोड़ रुपये की लागत से 69 परियोजनाओं को लागू करेगा, इसके तहत 3213 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जायेगा।
Categories: राज्यों के करेंट अफेयर्स
Tags:Karwar , Mangalore , NH-66 , Nitik Gadkari , Phalgune River , Velakari , एच.डी. देवेगौड़ा , करवार , नितिन गडकरी , प्रह्लाद जोशी , बी.एस. येदियुरप्पा , मंगलौर , वी.के. सिंह , वेलाकरी , सदानन्दं गौड़ा