कोरोनावायरस वैक्सीन ड्राई रन क्या है?
कोरोनावायरस वैक्सीन ड्राई रन में वैक्सीन प्रोग्राम के सभी चरणों की मॉक ड्रिल है। यह लोगों को वैक्सीन देने से पहले किया जा रहा है। इस में COVID-19 टीकाकरण प्रक्रिया में सारे साधन जुटाना (वैक्सीन को छोडकर) और वैक्सीन देने की ड्रिल शामिल है। यह डमी टीकाकरण अभ्यास देश के चार कोनों – आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब और असम में चार राज्यों में से प्रत्येक में 2 जिलों में किया जाएगा।