28 जनवरी : लाला लाजपत राय की जयंती
28 जनवरी, 2021 को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 156वीं जयंती है। उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ का खिताब दिया गया।
लाला लाजपत राय
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब में हुआ था, उनके पिताजी सरकारी स्कूल में अध्यापक थे।
लाल बाल पाल
लाला लाजपत राज्य ‘लाल बाल पाल’ नामक त्रिमूर्ति के सदस्य थे। इसमें पंजाब के लाला लाजपत राय, महाराष्ट्र के बाल गंगाधर तिलक तथा बंगाल के बिपिन चन्द्र पाल शामिल थे। इन तीनों नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को बलदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन तीनों ने स्वदेशी आन्दोलन को मजबूत करने के लिए देश भर में लोगों को एकजुट किया।
आन्दोलन
लाला लाजपत राय हिन्दू समाज सुधार, स्वतंत्र आन्दोलन इत्यादि से जुड़े हुए थे। भगत सिंह और चन्द्र शेखर आजाद लाला लाजपत राय से बेहद प्रभावित थे। उन्होंने साइमन कमीशन का विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया था। लाहौर में साइमन कमीशन में विरोध के दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया, जिससे वे बुरी तरह से ज़ख़्मी हुई, 17 नवम्बर 1928 को उनका निधन हुआ।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Lal Bal Pal , Lala Lajpat Rai , Lala Lajpat Rai Birth Anniversary , Lion of Punjab , Shere Punjab , लाल बाल पाल , लाला लाजपत राय , लाला लाजपत राय की जयंती