कू एप्प (Koo App) क्या है?
पिछले कुछ दिनों में ‘कू’ एप्प काफी ख़बरों में रही है। कई भारतीय राजनेताओं, खिलाड़ियों और अभिनेताओं ने कू एप्प ज्वाइन की है। यह घटनाक्रम ट्विटर के साथ केंद्र सरकार के विवाद के बाद सामने आया है। अब तक वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल, विधि व आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, ,भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, ईशा फाउंडेशन के जग्गी वासुदेव, पूर्व क्रिकेटर जावागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज इस प्लेटफार्म पर आ चुके हैं।
हाल ही में इस एप्प के यूजर्स की संख्या में तेज़ गति से वृद्धि हुई है, इस एप्प ने 3 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।
पृष्ठभूमि
इस पहले केंद्र सरकार ने किसान आन्दोलन में हिंसा भड़काने के लिए ट्विटर को कुछ एक विवादस्पद एकाउंट्स को ब्लाक करने का आदेश दिया था, ट्विटर ने कुछ समय तक इन एकाउंट्स पर सीमित प्रतिबन्ध लगाये थे। उसके बाद वे प्रतिबन्ध हटा दिए गये, जिसके बाद केंद्र सरकार ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी और ट्विटर को चेतावनी देते हुए कानून का पालन करने के लिए कहा था।
कू एप्प
‘कू’ एक माइक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है, इसे ट्विटर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। कू एप्प को 2020 की शुरुआत में लांच किया गया था, गौरतलब है कि कू एप्प ने भारत सरकार का ‘आत्मनिर्भर एप्प इनोवेशन चैलेंज जीता था। पीएम मोदी ने इस एप्प का ज़िक्र ‘मन की बात’ में भी किया था। कू एप्प की स्थापना अप्रमेय राधाकृष्णन और मयंक बिद्वाटका ने की थी।
Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स
Tags:Aprameya Radhakrishna , Download Koo App , Koo , Koo App , Koo App Founder , Mayank Bidwatka , Twitter , Twitter Alternative , कू एप्प