करेंट अफेयर्स – 6 जून, 2021 [मुख्य समाचार]
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 6 जून, 2021 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 23 करोड़ के पार पहुंचा
- रेलवे अब तक देश भर में 25,000 मीट्रिक टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन डिलीवर कर चुका है
- भारत का वन और वृक्ष आवरण (forest and tree cover) बढ़कर 24.56% हुआ : पर्यावरण मंत्री
- केरल ने लांच किया ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ (Knowledge Economy Mission)
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- मई 2021 में GST राजस्व संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा
- भारत 2025 तक हासिल करेगा 20% इथेनॉल मिश्रण (ethanol blending) का लक्ष्य : पीएम मोदी
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- डेनमार्क ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दी
- इंडोनेशिया के ज्वालामुखी माउंट मेरापी (Mount Merapi Volcano) में विस्फोट हुआ
- अमेरिका ने COVAX के लिए GAVI को 2 अरब डॉलर का योगदान दिया
- यूनाइटेड किंगडम ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी
- ब्राज़ील ने भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) को आयात करने के लिए मंज़ूरी दी
- 6 जून को मनाया जा रहा है रूसी भाषा दिवस (Russian Language Day)