भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserve) 608.081 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
11 जून, 2021 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.074 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 608.081 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर (all-time high) पर पहुँच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है।
विदेशी मुद्रा भंडार
इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें विशेष आहरण अधिकारों , सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।
11 जून, 2021 को विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए): $563.457 बिलियन
गोल्ड रिजर्व: $38.101 बिलियन
आईएमएफ के साथ एसडीआर: $1.512 बिलियन
आईएमएफ के साथ रिजर्व की स्थिति: $5.011 बिलियन
Categories: अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स
Tags:How much is India's forex reserve in 2021 , How much is India's forex reserve? , India's Forex Reserve , India's Forex Reserve 2021 , Videshi Mudra Bhandar , भारत का विदेशी मुद्रा भंडार , विदेशी मुद्रा भंडार