धृति बनर्जी (Dhriti Banerjee) बनी भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की पहली महिला निदेशक
भारत सरकार ने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India – ZSI) के नए निदेशक के रूप में डॉ. धृति बनर्जी (Dhriti Banerjee) की नियुक्ति को मंजूरी दी।
मुख्य बिंदु
- धृति बनर्जी एक वैज्ञानिक हैं। वह जूगोग्राफी, टैक्सोनॉमी, मॉर्फोलॉजी और मॉलिक्यूलर सिस्टमैटिक्स में रिसर्च कर रही थीं।
- वह एक हफ्ते में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का कार्यभार संभाल लेंगी।
- उन्होंने 2012 से ZSI के डिजिटल अनुक्रम सूचना परियोजना (Digital Sequence Information Project) के समन्वयक के रूप में काम किया है।
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India – ZSI)
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना जुलाई, 1916 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। इसमें 16 क्षेत्रीय केंद्र शामिल हैं और यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत काम करता है। इसे प्राणी अनुसंधान में प्रमुख भारतीय संगठन के रूप में स्थापित किया गया था। यह भारत में जीवों के सर्वेक्षण, अन्वेषण और अनुसंधान का अध्ययन का कार्य करता है।
पृष्ठभूमि
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का इतिहास बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी के दिनों से शुरू होता है जिसकी स्थापना 15 जनवरी, 1784 को सर विलियम जोन्स ने की थी। एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल भारतीय संग्रहालय (1875), भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) के साथ-साथ भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) की मातृ संस्था थी। ZSI की स्थापना सर विलियम जोन्स के सपने की पूर्ति थी। एशियाटिक सोसाइटी ने 1796 से प्राणी और भूवैज्ञानिक नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया था।
ZSI ने महिलाओं को काम पर रखना कब शुरू किया?
ZSI ने 1949 में महिला वैज्ञानिकों को काम पर रखना शुरू किया। मीरा मनसुखानी ZSI की पहली महिला कर्मचारी थीं।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Current Affairs in Hindi , Current Affairs in Hindi for UPSC , Daily Current Affairs in Hindi , Dhriti Banerjee , Hindi Current Affairs , IAS Current Affairs in Hindi , Zoological Survey of India , ZSI , धृति बनर्जी , भारतीय प्राणी सर्वेक्षण