करेंट अफेयर्स – 20 अगस्त, 2021 [मुख्य समाचार]
प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 20 अगस्त, 2021 के मुख्य समाचार निम्नलिखित हैं:
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- 19 अगस्त से 25 अगस्त तक मनाया जा रहा संस्कृत सप्ताह
- ब्रिक्स ने रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट डेटा शेयरिंग में सहयोग पर समझौते पर हस्ताक्षर किए
- DRDO ने शत्रु रडार खतरों के खिलाफ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के लिए उन्नत चैफ तकनीक विकसित की
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की पहुंच बढ़ाने के लिए आरोग्य धारा 2.0 की शुरुआत की
आर्थिक करेंट अफेयर्स
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Innovations for Defence Excellence – Defence Innovation Organisation (iDEX-DIO) के तहत डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (DISC) का 5वां संस्करण लॉन्च किया
- भारत-एडीबी ने बेंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 500 मिलियन डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
- सरकार ने ARHC (Affordable Rental Housing Complexes) के तहत 60,000 और घरों के निर्माण को मंजूरी दी
- 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह चुने गए इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ सोसायटी के अध्यक्ष
- निर्यातोन्मुखी छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए वित्त मंत्री लॉन्च करेंगे ‘उभरते सितारे फंड’
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- विश्व मानवतावादी दिवस 19 अगस्त को मनाया गया
Nice
Super..best chhanel.. best material for all state pcs ..specially