भारत की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने जीता मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का खिताब
भारत की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का खिताब जीता। गौरतलब है कि 21 साल बाद किसी भारतीय ने यह खिताब जीता है।
मुख्य बिंदु
2000 में लारा दत्ता के खिताब जीतने के 21 साल बाद भारत की हरनाज़ संधू नई मिस यूनिवर्स बनीं हैं। हरनाज़ संधू ने इजराइल के इलियट में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। पंजाब की 21 वर्षीय हरनाज़ संधू ने पराग्वे की नादिया फरेरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराकर ताज अपने नाम किया। संधू को मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा द्वारा ताज पहनाया गया।
चंडीगढ़ बेस्ड मॉडल से पहले मिस यूनिवर्स का खिताब सिर्फ दो भारतीयों ने जीता है- 1994 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता।
17 साल की उम्र में पेजेंट्री में अपनी यात्रा शुरू करने वाली हरनाज़ संधू ने पहले मिस दिवा 2021, फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का ख़िताब भी जीता है।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Harnaaz Sandhu , Hindi Current Affairs , Miss Universe 2021 , Miss Universe 2021 Winner , मिस यूनिवर्स , हरनाज़ संधू
GOOD
Thanks